Earn From Domain Trading : डोमेन और वेबसाइट खरीद/बेचकर पैसे कमाए |

स्वागत है आपका हमारे आज के आर्टिकल में। आजरके आर्टिकल में हम आपको Earn From Domain Trading के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। यदि आपके पास भी डोमेन है और आप उसको बेचना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है। अगर आप अपने वैबसाइट के लिए डोमेन खरीदना चाहते हैं तो भी आप सही जगह पर आए हैं। पूरी जानकारी के लिए अंत तक आर्टिकल को पढ़ें।

Earn From Domain Trading : Overview

क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, परंतु आपको नहीं पता है कि आप किस प्रकार पैसा कमा सकते हैं। ऐसे कौन से तरीके हैं जिसे अपना कर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। तो आइए इस पोस्ट के ज़रिए उन तरीकों को विस्तार से जानते है।

Name of the articleEarn From Domain Trading
Category of articleEarn Money
Year2024

डोमेन ट्रेडिंग क्या है? What is domain trading ?

आज हम जानेंगे कि डोमेन किसे कहते हैं? किसी भी वेबसाइट के नाम को ही डोमेन कहा जाता है। इस बिजनेस में वेबसाइट के नाम को खरीदा या बेचा जाता है। ये बिजनेस सबसे अलग और आकर्षक बिजनेस है।

डोमेन ट्रेडिंग से पैसे कमाने के तरीके थोड़े अलग हैं।

सबसे पहले लोग उन डोमेन को खरीदते हैं जो समाप्त हो चुके हैं ( Expired Domain Names), या जो समाप्त होने वाला है (Expiring Domain Name)। और फिर उस खरीदे हुए डोमेन को वो दूसरे ऐसे लोगों को बेच देते हैं जिन्हें उसे वक्त वैसे डोमेन के नाम की जरूरत होती है। दूसरा तरीका यह है कि आप उन डोमेन को खरीदें जो बहुत ज्यादा लोकप्रिय है परंतु वर्तमान में उनका कोई काम नहीं है। बाद में उसे ऐसी कंपनी या ऐसे व्यक्ति को बेच दे जिसे अपने व्यवसाय या ब्लॉग के लिए उस डोमेन की आवश्यकता है।

पैसा कमाने के लिए डोमेन ट्रेडिंग एक अच्छा तरीका क्यों हो सकता है ?

पैसा कमाने के लिए डोमेन ट्रेनिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें आपको शेयर मार्केट की तरह निवेश करने की जरूरत नहीं है। साथी आपको इस बात की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कि आपके डोमेन का मूल्य गिर तो नहीं रहा है, जैसे कि शेयर मार्केट में चिंता होती है कि कहीं अगले ही दिन आपके शेयर गिर तो नहीं गए आपका सारा निवेश किया गया पैसा बर्बाद तो नहीं हो गया। डोमेन ट्रेडिंग का फायदा तो यह है कि यदि आप अपने दिमाग से सही डोमेन चुनते हैं तो समय के साथ उसके मूल्य में और ज्यादा वृद्धि हो जाती है और वह आपको दुगना फायदा देता है।

दूसरा डोमेन ट्रेनिंग से पैसा कमाने का तरीका बेहतर इसलिए है क्योंकि यह एक ( Passive income source) है।
डोमेन ट्रेडिंग खरीदने के बाद आपको उसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप उसे खरीदने के बाद आराम से बैठ सकते हैं और बैठकर इंतजार कर सकते हैं जब तक कोई इसे अच्छी कीमत देने वाला ना मिल जाए।

ये भी पढ़े :-

डोमेन का सफलतापूर्वक व्यापार करने के मुख्य चरण (Main steps) क्या हैं?

Earn From Domain Trading से सफलतापूर्वक पैसे कमाने के लिए आपको मुख्य चरणों का ध्यान रखना होगा। पहले यह की आपको सोच समझ कर बहुत सोच विचार के ऐसा डोमेन खरीदना चाहिए जो कि आपके लिए सही हो। आगे आने वाले समय में उसके कीमत में वृद्धि हो। आपको ऐसा डोमेन चुनना होगा जिसकी भविष्य में बहुत ज्यादा मांग हो, ताकि अपने उसमें जितना निवेश किया है आपको उससे ज्यादा अधिक पैसे मिले। आगे आने वाले समय में कौन से डोमेन की अधिक मांग होगी या जानने के लिए आप लोकप्रिय कीवर्ड सर्च कर सकते हैं।

एक बार यदि आप अच्छा डोमेन ले लेते हैं तो आपको उसे रजिस्टर कराना पड़ेगा। आप नेम प्लेटफार्म पर डोमेन को रजिस्टर कर सकते हैं GoDaddy, Hostinger, BlueHost या NameCheap. यह आपको आपके डोमेन पर कानूनी हक दे देंगे और आपके द्वारा निवेश किए गए पैसों को सुरक्षित रखेंगे।

यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा खरीदे गए डोमेन का अधिक मूल्य मिले तो आपको इसके लिए Flippa.com , sedo.com या afternic.com जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उनकी सूची बनानी होगी। जैसे ही आपको इन प्लेटफार्म पर एक अच्छा खरीदार मिल जाएगा आपने यह डोमेन भेज सकते हैं परंतु बेचने से पहले आपको उन्हें वह डोमेन हस्तांतरित करनी पड़ेगी। आपको उन्हें डोमेन का लॉगिन आईडी पासवर्ड या सीक्रेट कोड देना पड़ेगा। और वह आपका डोमेन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे डोमेन ट्रांसफर होते ही आपको पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

डोमेन खरीदने के लिए पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स : Earn From Domain Trading

Visit GoDaddy to buy domain names or hosting space
Visit Hostinger for domain names or hosting
Visit Bluehost to buy domains or web hosting space
Visit Namecheap for domains and hosting space
InMotionHosting for domain names and hosting space

डोमेन बचने के लिए पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स : Earn From Domain Trading

Namecheap Market to buy and sell domains
Godaddy Auction Marketplace For Domains Names
Visit Sedo for selling domains and websites
Flippa to sell your domains, website or business
Afternic for selling domain names & websites

सारांश : Earn From Domain Trading

आज के आर्टिकल में हमने आपको डोमेन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया साथी हमने आपको यह भी बताया कि डोमेन ट्रेडिंग से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं और इससे पैसे कमाने की क्या-क्या फायदे हैं। साथी हमने आपको इसमें डोमेन खरीदने और डोमेन बचने के भी प्लेटफार्म की लिस्ट शेर की है। यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक कमेंट और शेयर करें। ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सीखने के लिए रोजाना विजिट करें हमारे वेबसाइट dbcitanagar.com पर।

1 thought on “Earn From Domain Trading : डोमेन और वेबसाइट खरीद/बेचकर पैसे कमाए |”

  1. Pingback: Earn Money From Instagram इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके » Unique Jankari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top