Most important 20 Interview Questions: अगर आप भी हैं फ्रेशर तो जानें क्या हैं इंटरव्यू में पूछे जाने 20 वाले सवाल

Most important 20 Interview Questions : स्वागत है आपका आज के आर्टिकल में। आज हम आपको अपने आर्टिकल में Interview में पूछे जाने वाले 20 सवाल के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। क्या आप भी फ्रेशर हैं और जानना चाहते हैं कि इन्टरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको H.R द्वारा Most important 20 Interview Questions पूछे जाने वाले सवाल कौन से होते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं। तो इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

Most important 20 Interview Questions : Overview

Interview नौकरी पाने का पहला और अन्तिम पड़ाव दोनो है। किसी भी नौकरी को पाने से पहले आपको इंटरव्यू पास करना पड़ता है, साथ ही कई नौकरियों में आपको परीक्षा पास करने के बाद अंतिम पड़ाव में इंटरव्यू देना पड़ता है। Interview में कैंडिडेट को हर तरह से परखा और पूछा जाता है कि वह इस पद के लिए कितना काबिल है। तो अगर आप भी अपने पहले ही इंटरव्यू में नौकरी पाना चाहते हैं तो जानिए ये important सवाल।

Most important 20 Interview Questions: Interview में पूछे जाने वाले 10 महत्त्वपूर्ण सवाल

आप अपने बारे में बताएं!

यदि आपसे यह इस तरह का सवाल पूछा जाए तो आपको इस सवाल का जवाब देते समय पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपना पूरा नाम, आप किस शहर से है, अपने पढ़ाई यानि अपने स्कूल शिक्षा में पाए प्रतिशत और कॉलेज की शिक्षा के डिग्री के बारे में जैसे कोर्स और प्रतिशत बताना चाहिए। इसके अलावा आपको उनसे सिर्फ वही बातें बतानी हैं जो उस कंपनी और उस नौकरी से सम्बंधित हैं।

हम आपको ये नौकरी क्यों दें?

इस सवाल का जवाब देते समय आपको अपने स्किल को बताना है। कि आपको इस पोस्ट के लिए मुझे हायर करना चाहिए क्योंकि मुझमें टीम वर्क करने की योग्यता है। इस सवाल के जवाब में आपको अपने कौशल, अनुभव के बारे में बताना है। ये दिखाना हैं कि यदि वह आपको हायर करेंगे तो उनकी कंपनी को मुनाफा ही देंगे।

आप यह नौकरी क्यों करना चाहते है?

मेरा मानना है कि यह नौकरी मुझे और मेरी करियर को बनाने का अच्छा मौका प्रदान करेगी। मेरा यह मानना है कि मेरे पिछले कार्य का अनुभव ,योग्यता , कौशल और मेरा ज्ञान आपकी कम्पनी के लिए फायदेमंद होगा।

आपकी सबसे बड़ी ताकत क्या हैं?

आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं कि आपका टीमवर्क ही आपकी ताकत है। आप कंपनी में सबको साथ लेके चलेंगे।आप समय के पक्के हैं।

अब से पाँच साल बाद आप खुद को कैसे देखते हैं?

इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे पहले आप अपने करियर के बारे में सही से याद करके जवाब दें। आप अपने करियर से क्या पाना चाहते हैं इसके बारे में सोचें। इनशोर्ट कहा जाए तो आप इस सवाल में अपने जीवन के गोल के बारे में बताएंगे।

आप हमारी कंपनी में नौकरी क्यों करना चाहते हैं?

इस सवाल के जवाब में आप कंपनी द्वारा प्राप्त किये गए अचीवमेंट के बारे में बता सकते हैं।

आपने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?

इस सवाल के जवाब में आप इंटरव्यू को यह बताएंगे कि आप उसे कंपनी में आपके अनुभव की बढ़ोतरी नहीं हो रही थी। कभी भी यह न बताएं कि आपको उसे नौकरी में ज्यादा तनाव हो रहे थे या आपसे अधिक काम लिया जा रहा था।

अभी आपके करियर के विकल्प क्या हैं?

इस साल का जवाब देने के लिए आपको अपने करियर के गोल के बारे में बताना है। और उसे वक्त आप जिस भी कंपनी का इंटरव्यू दे रहे हो उसे कंपनी को अपने गोल्ड में जरूर शामिल करके रखें।

आप किस प्रकार के कार्य वातावरण को बढ़ावा देते हैं?

इसमें आप जवाब दें कि आपको शांति वाला कार्य वातावरण पसंद है। आपको ऐसा वातावरण पसंद है जिसमें आप अपना कार्य समय के अनुसार यह समय से पहले करके दे सके।

आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

इस सवाल के जवाब में आप इंटरव्यूवर के सामने अपनी कमजोरी बिल्कुल भी न बताएं। आप यह जवाब दे सकते हैं कि हां मैं इस नौकरी इस पद के लिए नया हूं तो मुझे चीज़ सीखने में थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है या थोड़ा सा वक्त लग सकता है।

Most important 20 Interview Questions: Interview में पूछे जाने वाले 10 बेसिक सवाल

  • आपने इस करियर को क्यों चुना?
  • आपकी क्वालिफिकेशन क्या है?
  • आपकी हॉबी और पैशन क्या है?
  • आपका ड्रीम जॉब क्या है?
  • आप कहां के निवासी हैं?
  • क्या आप तनाव और दबाव को संभाल सकते हैं?
  • आप अपने करियर के गोल को पाने के लिए प्लैन कैसे बनाते हैं?
  • आप इस कंपनी से कितनी सैलरी की उम्मीद करते हैं?
  • आप इस कंपनी के बारे में क्या-क्या जानते हैं?
  • क्या आपको भी कोई प्रश्न पूछना है?

Most important 20 Interview Questions: सारांश

आज के आर्टिकल में हमने आपको Most important 20 Interview Questions के बारे में बताया है। साथी हमने आपको उन 20 सवालों की लिस्ट भी विस्तार से बताएं हैं जिसे तैयार करके आप पहले ही इंटरव्यू में अच्छी नौकरी पा सकते हैं। तो आप भी अगर प्रेशर है तो यह इंटरव्यू के प्रश्न जरूर पढ़ें। यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक कमेंट और शेयर करें। और अपने करियर से जुड़े ऐसे ही टिप्स के लिए रोजाना विजिट करें हमारे वेबसाइट Uniquejankari.net पर।

1 thought on “Most important 20 Interview Questions: अगर आप भी हैं फ्रेशर तो जानें क्या हैं इंटरव्यू में पूछे जाने 20 वाले सवाल”

  1. Pingback: Career Development Tips 2024: अगर आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आज ही अपनाएं ये बेहतरीन 3 टिप्स » Unique Jankari

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top